भ्रष्टाचार पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन; जौनपुर-बिजनौर के 2 PCS अफसर निलंबित

Share

अफसरों के खिलाफ मंडलायुक्त को सौंपी गई जांच…

उत्तरप्रदेश :  CM योगी ने करप्शन पर एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया। भ्रष्टाचार के आरोप में जौनपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) गणेश प्रसाद सिंह और बिजनौर के एसडीएम आदेश सिंह सागर को सस्पेंड कर दिया। दोनों पीसीएस अफसरों को राजस्व परिषद से अटैच किया गया है। दोनों अफसरों के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए हैं। जौनपुर के सीआरओ गणेश प्रसाद पर वित्तीय अनियमिता के साथ ही कामकाज में गड़बड़ी का आरोप है। डीएम ने नियुक्ति विभाग को उन्हें निलंबित किए जाने के संबंध में पत्र भेजा था। जांच के बाद उन पर लगे आरोप सही पाए गए। वहीं, बिजनौर के एसडीएम आदेश सिंह सागर पर आरोप है कि उन्होंने फिरोजाबाद में तैनाती के दौरान पीड़ित की जमीन का कुछ हिस्सा अपने कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम कराते हुए 4 लाख रुपए लिए थे। उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। उसने एसडीएम के यहां इसे खाली कराने के लिए एप्लीकेशन दी थी। एडीएम ने इस मामले की जांच की थी।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!