UP उपचुनाव को लेकर सपा ने 6 प्रत्याशी घोषित किए, फूलपुर से लड़ेंगे मुस्तफा सिद्दीकी

उत्तर प्रदेश:  UP में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव की सीट करहल से तेज प्रताप यादव को टिकट दिया गया है। पहली सूची में समाजवादी पार्टी ने 6 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।

समाजवादी पार्टी ने जिन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, उनमें करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी और मंझवा सीट शामिल है। सपा ने करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा से ज्योति बंद को टिकट दिया है। अभी मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद सदर और अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट बाकी हैं, जिन पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होना है।

क्यों हो रहा है 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव?

10 विधानसभा सीटों (करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर) पर उपचुनाव की स्थिति लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बनी। 9 विधानसभा सीट से विधायक रहे नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए हैं, जिनमें अखिलेश यादव भी शामिल हैं। एक सीट सीसामऊ सीट पर सपा के नेता इरफान सोलंकी की विधायकी चली जाने के बाद खाली हुई है।

ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज – अरुण कुमार

ये भी पढ़ें...