धनुष भंग धुनि जात न जानि मुदित कहहि जहऀ तहऀ नर नारी भजेउ राम स॑भुधुन भारी!

Share

फूलपुर की ऐतिहासिक रामलीला में दर्शकों का उमड़ा जनसैलाब……..

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, प्रयागराज। नगर पंचायत फूलपुर नवरात्रि पर्व पर कस्बे में संकट मोचन राम लीला कमेटी द्वारा आयोजित मंचन में रामलीला के कलाकारों द्वारा आयोजित कार्यक्रम धनुष भंग पाठ में उमड़ा जनसैलाब काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष व बच्चे जुटे रहे देर रात्रि तक जयश्रीराम के जयकारों के बीच गुंजायमान हुआ समूचा प्रगाढ़ उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर जयश्रीराम के जयकारे लगाते रहे।

रामलीला मंचन करते कलाकार, दर्शकों की उमड़ी भीड़

भगवान राम ने सीता स्वयंवर में शिव के धनुष को तोड़ा था. इस धनुष का नाम पिनाक था. मान्यता है कि मिथिला के राजा जनक ने सीता जी का विवाह उसी पुरुष से करने का वादा किया था जो इस धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाएगा. भगवान राम ने धनुष को उठाया और जैसे ही उन्होंने उस पर प्रत्यंचा चढ़ानी शुरू की, धनुष बीच से टूट गया. उन्होंने इसे तोड़ने की कोशिश नहीं की थी, लेकिन उनकी ताकत के कारण यह टूट गया. धनुष टूटते लोगों द्वारा जयश्रीराम के उदषोष करते रहे ।

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ जन

कार्यक्रम में मुख्य रुप से राम लीला कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्रा, सुरेशचंद्र विश्वकर्मा,भारत लाल द्विवेदी, ज्ञानेंद्र तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार दीपक कुमार वैश्य व रामलीला कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे

रिपोर्ट….प्रिंस मोदनवाल  

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!