आजमगढ़ मंडल के तीनों जनपदों में पुलिस ने व्यापक अभियान चलाकर 414 वाहन सीज किया, 6716 वाहनों का कटा चालान, 735600 की रिकार्ड राशि वसूली गई!

आजमगढ़ मंडल के तीनों जनपदों में पुलिस का व्यापक अभियान दिखा रिजल्ट…….

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। परिक्षेत्र वैभव कृष्ण के दिशा- निर्देश पर मंडल के तीनों जनपदों की पुलिस ने मंगलवार को डग्गामारी एवं सड़क पर अपराध के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाकर जहां 414 वाहनों को सीज किया वहीं छह हजार सात सौ 16 वाहनों का चालान काटा। इस दौरान सात लाख 35 हजार छह सौ की रिकार्ड भारी भरकम राशि वसूली गई।

फूलपुर कोतवाली थाना परिसर में खड़े वाहन

पुलिस की इस ताबड़‌तोड़ कार्रवाई से वाहन चालकों में हलचल मची रही। हाल ही में डीआइजी द्वारा एक साथ मंडल भर में बड़ी संख्या में अपराधियों की धर पकड़ के बाद यह दूसरी कार्रवाई है। तमाम जागरूकता के वावजूद नियम- कानून के विपरीत वाहनों को चलाने का सिलसिला थम नहीं रहा था। ऐसे में डीआइजी ने इसके खिलाफ सख्त ऐक्शन बनाया। मंडल के तीनों जनपदों के अधिकारियों साथ बैठक कर अभियान की रूपरेखा तय की सख्त हिदायत दी कि इसमें पूरे मनोवेग से लगना है। नतीजा इतनी बड़ी कार्रवाई सामने है। आजमगढ़ जनपद में कुल 3422 वाहनों का चालान हुआ और 167 वाहन सीज किए गए। इसी तरह बलिया में कुल 1907 वाहनों का चालान और 81 वाहन सीज हुए। उधर मऊ में 1387 वाहनों का चालान कर 166 वाहन सीज किए गए। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चले इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, एसओ सहित सिपाहियों की पूरी टीम लगी रही। डग्गामारी, ओवरलोड, अवैध बस व आटो रिक्शा अड्डे, ओवरलोड वाहनों, काली फिल्म, अवैद्य प्रपत्र के संचालन को लेकर इस कार्रवाई की लोगों में खूब चर्चा रही।

इसी कड़ी में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हल्के व भारी वाहनो पर कार्रवाई की गई जिसमें 26 वाहनों को सीज़ किया गया 126 वाहनों का चालान किया गया,

ये भी पढ़ें...