महात्मा गांधी जयंती की पूर्व संध्या व नवरात्रि पर्व के अवसर पर सामाजिक संस्था जेड.एफ.एम ने करवाया ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग!

विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहरी व ग्रामीण  क्षेत्रों में फॉगिंग का कार्य अनवरत जारी…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। मंगलवार को ZFM सामाजिक संगठन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती व नवरात्रि पर्व के अवसर पर फॉगिंग का कार्य कराया गया, मालूम हो कि जेड एफ एम संगठन लगातार पिछले कई महीनों से फॉगिंग का कार्य करता आ रहा है, इसी कड़ी में मंगलवार की शाम ग्रामीण क्षेत्र विधानसभा फूलपुर के विभिन्न जगहों पर मच्छर जनित रोगों, संचारी रोग के बचाव को लेकर फूलपुर ग्रामीण क्षेत्र की नालियों और जलजमाव कूड़ा करकट वाले स्थानों पर संस्था के संस्थापक जीशान अहमद खान के दिशानिर्देशन में फॉगिंग/मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया. विधानसभा फूलपुर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग किए जाने से क्षेत्र वासियों को मच्छरों से राहत मिल रही है, वही फॉगिंग और दवा छिड़काव के दौरान जेड.एफ.एम के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने लोगों को नगर की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, वर्षा ऋतु में मच्छरों का प्रकोप न बढ़े व डेंगू मलेरिया के चपेट में लोग ना आए इसके लिए विधानसभा क्षेत्र वासियों को खुद आगे आना होगा और सफाई व्यवस्था में बढ़-कर भाग लेना होगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ही कूड़े का निस्तारण करें और सफाई कर्मियों का पूरा सहयोग करें, सामाजिक संगठन के इस कार्य का लोगों ने सराहना किया है, इस मौके पर संगठन के पदाधिकारीगण कार्य में लग रहे जिसमें प्रमुख रूप से, प्रवक्ता रफीक फूलपुरी,विधानसभा अध्यक्ष मदनलाल, समस्त नगर पंचायत सभासदगण एडवोकेट आफताब आलम, फारूक,आकिब, अजीम राजकुमार, संदीप, साकिब सिद्दीकी, फहीम आज़मी,अयान मिर्जा, धर्मेंद्र अरमान सलमानी, अब्दुल्लाह शेख, रमेश, महेंद्र प्रधान, श्रीनाथ मास्टर, आलोक,भारत, रेखा देवी, आदि लोग उपस्थित रहे l

ये भी पढ़ें...