क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार शोएब आलम का हृदयघात से निधन, क्षेत्रीय पत्रकारिता जगत में शोक की लहर!

Share

आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने निधन पर जताया शोक, कहां क्षेत्रीय पत्रकारिता का एक सूरज अस्त हो गया…

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। सरायमीर के खरेवां निवासी व क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार वाराणसी से प्रकाशित एक हिंदी समाचार पत्र के संवाददाता , एवंम्  आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक शोएब आलम का बुधवार को दिन में लगभग 12बजे दिल का दौरा पड़ने से असामयिक निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके शुभ चिंतकों नें उनके आवास पर जाकर अंतिम दर्शन किया और उन्हें श्रद्धांजली दी साथ ही बुधवार को ही शुभचिंतक को व पारिवारिक जनों के उपस्थिति में मगरिब की नमाज़ के बाद तदफीन (मिट्टी के हवाले ) किया गया और इस दुख की घड़ी में आजमगढ़ जिले के विभिन्न पत्रकार संगठनो व समाचार पत्र कार्यालयों पर कहा श्रद्धांजलि व शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार शोएब आलम के निधन से क्षेत्रीय पत्रकारिता को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसे पूर्ण नहीं किया जा सकता, अंत में लोगों ने इश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस शोक सभा में मो0तारिक, यासिर, आमिर, महताब आलम कुरैशी, विनोद कुमार यादव, पृथ्वीराज सिंह, दुर्गेश मिश्र, अनुराग सिंह, अजीत सिंह आदि लोग उपस्थित थे, इसी कड़ी में फूलपुर कस्बा स्थित फूलपुर एक्सप्रेस कार्यालय में दिवंगत पत्रकार शोएब आलम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!