भाजपा नेता ने हर्षित की मौत को संदिग्ध बता, मामले से डिप्टी सीएम को कराया अवगत!

स्थानी पुलिस के जांच पर आविश्वास व्यक्त किया….

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर,आजमगढ़ । भाजपा नेता संतोष पाण्डेय के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी,पांडेय पूरा गांव मृत छात्र हर्षित चौबे के घर पहुंचा। वहा पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से फोन से वार्ता कर घटना से अवगत कराया।

ज्ञात हो कि ,16 वर्षीय इंटरमीडिएट का छात्र हर्षित चौबे सात सितंबर को लापता हो गया था और पांच दिन बाद उसका छत बिछत शव गांव से कुछ दूर पर बाजरे के खेत में मिला था। शोक संवेदना व्यक्त करने गए प्रतिनिधि मंडल से स्वजनो ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए न्याय की मांग किया।उसके बाद संतोष पाण्डेय ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक से फोन के माध्यम से घटना से अवगत कराया। लोगों का कहना था कि जब पुलिस जल्दबाजी में जांच कार्य कर रही, जिस तार में पिछले 25 सालों से करंट नहीं है उससे किसी की मौत कैसे हो सकती है, पुलिस जानबूझकर अलग दिशा में ले जा रही मौत के कारण को, इस मौके पर राजेश पांडेय,जितेंद्र शुक्ला,श्रीकेश शर्मा,सर्वेश्वर पांडेय आदि रहे।

रिपोर्ट… वीरेंद्र कुमार यादव 

ये भी पढ़ें...