स्वागत सम्मान के साथ सौंपी गई जिम्मेदारी……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट अंतर्गत नवनिर्वाचित अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी को कार्यभार सौंप कर शपथ दिलाई गई, मालूम होगी बाबा परमहंस स्कूटी प्रांगण में 3 सितंबर को आयोजित खुली बैठक में श्री बाबा परमहंस न्याय ट्रस्ट धर्मशाला व कुटी की देखरेख के लिए निवर्तमान प्रबंधक रहे राकेश विश्वकर्मा द्वारा खुली बैठक बुलाई गई थी जिसमें मतों व वोटिंग के आधार पर राजेश मोदनवाल उर्फ चुट्टूर को अध्यक्ष घोषित किया गया था,
इसी कड़ी में मंगलवार देर शाम बाबा परमहंस कुटी धर्मशाला परिसर में बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी की घोषणा के साथ पता अधिकारियों के कर्तव्य निष्ठा के प्रति शपथ दिलाया गया, जिसमें संरक्षक पद पर रामू जायसवाल, राकेश विश्वकर्मा, रजनीश प्रजापति अतुल जायसवाल, उपाध्यक्ष अतुल बरनवाल, मुख्य प्रबंधक संजीव बरनवाल,सह प्रबंधक मनोज सोनी डिंम्पल, गोपाल जयसवाल, अरविंद कांदू, प्रदीप जायसवाल (सिपाही) कोषाध्यक्ष विकास बरनवाल, उपकोषाध्यक्ष राजू प्रजापति, आय व्यय निरीक्षक कमल जायसवाल, मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता, चंदन गुप्ता, सूचना मंत्री संतोष शर्मा,
सलाहकार समिति में कुल 21 सदस्य जिसमें दशरथ हवाई, विनोद फौजी,सुरेश मौर्य, अभय सिंह लालू, दीपचंद सोनी विशेष रूप से शामिल है, सक्रिय सदस्यों में भी 18 से 20 लोगों को शामिल किया गया जिसमें मिथिलेश हलवाई, राजन मौर्य, चंदन हवाई, रामअचल भारती, ओंकार मोदनवाल, मंगला प्रजापति सहित अन्य लोग सामिल हैं,
पदाधिकारी व सदस्यों की घोषणा के बाद सभी का सम्मान किया गया इस अवसर पर राकेश विश्वकर्मा ने दान पेटिका व अन्य की चाभी सौपी, तपसश्चात् लोगों ने रात्रि का प्रसाद भोजन ग्रहण किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष, अजय जायसवाल, कैलाश बरनवाल, सभासद अनिल सोनकर, आशीष गुप्ता, सुरेश सोनकर( बॉडी भाई) सहित सुरेश गुप्ता, रमेश हलवाई, चुन्नू बरनवाल,सत्यम मौर्या सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।