पेशेवर अपराधी अरविंद यादव पर पहले से ही दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे……
फूलपुर एक्सप्रेस
लखनऊ। सुल्तानपुर की चर्चित आभूषण लूट कांड में बुधवार को पर्दाफाश करते हुए अयोध्या एसओजी और सुल्तानपुर पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक आजमगढ़ जिले का फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमराडीह ग्राम निवासी पेशेवर बदमाश अरविंद यादव भी शामिल है, गिरफ्तार बदमाशों से सवा दो किलो सोना बरामद हुआ है। रायबरेली से चारो बदमाश विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह,अरविन्द यादव और विनय शुक्ला को पकड़ा गया, चारों बदमाश लूट के मास्टरमाइंड विपिन सिंह की निशानदेही पर पकड़े गए हैं।
इस लूट कांड के बाद किए गए कार्रवाई को लेकर पुलिस ने अपने एक्शन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्री लिमिटेड (आईटीआई) के कमरा नंबर 404 में सुल्तानपुर सराफ डकैती कांड की साजिश रची गई थी। डकैती कांड के मास्टर विपिन सिंह ने साथियों के साथ इसी कमरे में रुककर एक माह से रैकी कर रहा था और फिर डकैती कांड की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद विपिन साथियों के साथ यहां पहुंचकर सोना-चांदी का बंटवारा किया था और फिर सभी अलग-अलग होकर भाग निकले थे। सुल्तानपुर शहर चौक के ठठेरी बाजार में 28 अगस्त को सराफ भरतजी सोनी की दुकान मेंं डकैती की घटना हुई थी। डकैती में शामिल गैंगस्टर विपिन सिंह समेत पांच बदमाशों के पास से पुलिस ने लगभग ढाई किलो सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं। अभी भी डकैती का कुछ माल भागे हुए डकैतों के पास है, जिन्हें पकड़ने के लिए टीमें लगातार दौड़भाग कर रही हैं।
सुल्तानपुर ज्वेलरी की दुकान में गन प्वाइंट पर बदमाशों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम
बीते 28 अगस्त को कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में दिन दहाड़े आभूषण व्यवसाई से सवा करोड़ के जेवरात गन प्वाइंट पर लूट कर पांच बदमाश फरार हो गए थे। जिसका लाइव वीडियो सामने आया था। घटना के अनावरण के लिए एसटीएफ समेत सात टीमें लगाई गई। वारदात का मास्टरमाइंड अमेठी के बदमाश विपिन सिंह ने अगले दिन रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने दो सितंबर को पुष्पेंद्र सिंह, सचिन सिंह और त्रिभुवन को हॉफ एनकाउंटर में पकड़ा था। इनके पास से पंद्रह किलो चांदी व अड़तीस हजार रुपए बरामद हुए थे। पांच सितंबर को कोतवाली देहात के मिश्रपुर पुरैना के पास यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी जौनपुर के बदमाश मंगेश यादव को ढ़ेर किया था उसके पास से पिस्टल व चांदी बरामद हुई।
मंगेश यादव एनकाउंटर में यूपी एसटीएफ की 11 सदस्य टीम में है जिसमें एक डिप्टी एसपी डीके शाही, दो इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह और महावीर सिंह, दो सब इंस्पेक्टर अतुल चतुर्वेदी और प्रदीप सिंह, 3 हेड कांस्टेबल सुशील सिंह, राम निवास शुक्ला व नीरज पांडे और 3 कांस्टेबल अमित त्रिपाठी, ब्रजेश बहादुर सिंह, अमर श्रीवास्तव मुख्य तौर पर शामिल थे,
वहीं से पूर्व गिरफ्तारी व एनकाउंटर की घटना क्रम में लूटे गए सोने की बारामदगी की न होने से पुलिस व एसटीएफ पर सवालिया निशान लग रहे थे? जो खासकर विपक्ष के नेता सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निशाने पर था अब सोना बरामदगी के साथ गिरफ्तारी होने पर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. हालांकि इसके बाद भी विपक्ष का निशाना रहेगा या नहीं यह सीधे तौर पर कहा नहीं जा सकता क्योंकि इस वारदात में जहां क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवालिया निशान लगे थे तो वही विपक्षी राजनीति करने वाले अखिलेश यादव ने जाति देख कर एनकाउंटर में गोली मारने वाली बात की थी.
विपिन की निशान देही पर विवेक सिंह अरविंद यादव दुर्गेश सिंह और विनय शुक्ल को गिरफ्तार किया गया। सवा दो किलो सोना बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों में अमेठी के मोहनगंज थाना अंतर्गत भवानी नगर निवासी विवेक सिंह मास्टर माइंड विपिन का भाई है। उसके विरुद्ध दिल्ली और हरियाणा में केस दर्ज है।
आजमगढ़ के फूलपुर के चमराडीह के अरविन्द यादव पर 21 मामले जो कई बार लूट सहित अन्य मामलों में जेल जा चुका है, जो बाकायदा पेशेवर अपराधी के रूप में कार्य करता रहता है, अरविंद यादव के ऊपर अधिकतर मुकदमे गृह जनपद के पड़ोसि गैर जनपदों में दर्ज है, रायबरेली के नगर क्षेत्र के दुर्गेश सिंह पर एक मामला दर्ज है। पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने बताया कि अब तक सवा दो किलो सोना, 20 किलो चांदी व 47 हजार रूपए कैश बरामद किया गया है। उनके अनुसार मास्टरमाइंड विपिन सिंह के घर मोहनगंज के भवानी नगर से एक किलो 218ग्राम सोना बरामद हुआ है।
रिपोर्ट…. क्राइम डेस्क