



थाना फूलपुर के तिराहे पर तीन पहिया व डग्गामार वाहनों के चारों तरफ सड़क पर खड़े करने के चलते आए दिन जाम व दुर्घटना कि संभवाना बनी रहती है…
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, प्रयागराज । नगर पंचायत फूलपुर के पूरा अच्छई मोहल्ला निवासी मोहम्मद ताज उम्र 35 वर्ष पुत्र मिस्सन हसन बाइक द्वारा दिन 11 बजे फ्लाईओवर के बगल से तहसील के पास पहुंचा । ही था तभी ओवर ब्रिज से प्रयागराज जा रही एक निजी बस जो तेज गति होने के चलते दो पहिया वाहन में टक्कर मारने से मो ताज को घसीटते हुए काफी दूर तक भागने लगा बस वाले ने घबराहट में बाइक सवार मोहम्मद ताज को काफी दूर घसीट दिया। लोगों द्वारा हल्ला मचाने व दौड़ा कर किसी सूरत से बस को रोका और फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
रिपोर्ट… ब्यूरो कार्यालय प्रयागराज
