अमेरिकी सामाजिक संस्था के साथ मोहम्मद अब्बास रिजवी के प्रयास से कुशल गांव में लगा शुद्ध, शीतल पेयजल का आर ओ प्लांट

शुद्ध, शीतल जल पीते ही ग्रामीणों के चेहरे पे आई मुस्कान….

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। फूलपुर क्षेत्र के कुशल गांव में अमेरिका की सामाजिक संस्था के साथ मोहम्मद अब्बास रिजवी के प्रयास से सवाबे जारिया (पुण्य) कार्य प्रयास के लिए शुद्ध जल पीने के लिए एक आरओ प्लांट स्थापित किया गया । अब इसके चालू हो जाने से लोगो को शुद्ध व शीतल जल के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। तीन हजार से अधिक आबादी वाले इस गांव में जरूरतमंदों को चौबीस घंटा पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध रहता है। लोग आस पास के गांव के लोग भी यहां पानी लेने के लिए पहुंचते है। आरओ की रख रखाव कमेटी के दानिश रजा और जाफर रजा ज़ैदी एडवोकेट ने बताया कि इस आरओ पर पानी लेने के लिए सभी समुदाय के लोगो की भीड़ सुबह शाम जुटती है। इससे लोगो को काफ़ी सहूलियत मिलती है। संस्था के मोहम्मद अब्बास रिजवी ने बताया कि कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवा में भी आरओ स्थापित करने की कार्योजना बनाई जा रही है।

रिपोर्ट… आर हुसैन

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!