हर घर तिरंगा लगाने की की गई अपील……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़ । हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्कूल कॉलेज सहित प्रशासन ने रैली निकालकर लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करते हुए हर घर पर तिरंगा लगाने की अपील की।
इसी कड़ी में आदर्श नगर पंचायत फूलपुर अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान ने तिरंगा रैली को झंडी दिखा कर रैली प्रारम्भ किया, भारत माता की जय, वंदे मातरम, अमर शहीदों के बलिदान और हर घर तिरंगा की अपील के नारों के साथ तिरंगा रैली रोडवेज होते हुए शनिचर बाजार, मुंशी दौलत लाल की प्रतिमा और शंकर जी तिराहा भारत माता मंदिर होते शनीचर बाजार, भवानी माता मंदिर, गल्ला मंडी, बस स्टॉप होते हुए पुनः नगर पंचायत पहुंचा जहां नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल द्वारा आयोजित संगोष्ठी में शामिल लोगों ने अपने-अपने विचार रखें,
संगोष्ठी में बोलते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान और नपा अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दो साल पहले शुरू किया गया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान सिर्फ देशभक्ति की अभिव्यक्ति ही नहीं बना है, बल्कि यह 2047 तक भारत को एक महान और विकसित राष्ट्र बनाने की प्रतिज्ञा का प्रतीक भी बन गया है। इस मौके ईओ विक्रम कुमार, लिपिक रमेश श्रीवास्तव, आकाश बरनवाल, अरशद अहमद, विवेक विश्वकर्मा, विष्णु, रत्नेश बिंद, आबिद, अमरनाथ बरनवाल, मनोज गुप्ता , शीतला अग्रहरी रफीक फूलपुरी , ओंकार नाथ मोदनवाल, सुरेश सोनकर, मुलायम यादव, इफ़्तेख़ार अहमद सहित सामाजिक कार्यकर्ता और नगर पंचायत के कर्मचारी गण सहित आदि लोग थे।