रील बनाने के चककर में खतरे में डाल रहा था रेल यत्रियों की जान……..
फूलपुर एक्सप्रेस
प्रयागराज। शहर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालगोपालगंज में रेलवे पटरी पर साइकिल और ईंट रखकर रील बनाना एक युवक को भारी पड़ गई। फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। लालगोपालगंज कस्बे का रहने वाला गुलजार रेलवे पटरी पर कभी साइकिल तो कभी ईंट और साबुन रख देता था। ट्रेन उसके ऊपर से गुजरती थी तो इसका रील बनाता था। वह जिंदा मुर्गी को भी ट्रैक पर रख देता था। इसका रील बनाकर खूब वायरल करता था।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर रेलवे अधिकारियों ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी।
बृहस्पतिवार को पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपी का कहना है कि वह वंदेभारत ट्रेन गुजरने के पहले ही ट्रैक पर ईंटरलॉकिंग ईंट, पेट्रोमैक्स सिलिंडर, साइकिल आदि रख देता था। वंदे भारत गुजरने के बाद यह इन चीजों के चकनाचूर होने का वह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल
रिपोर्ट…. ब्यूरो कार्यालय प्रयागराज