महाकुम्भ-2025 को निर्विघ्न, सकुशल, सुरक्षित, स्वच्छ, दिव्य एवं भव्य रूप में आयोजित किए जाने के दृष्टिगत अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों/पूज्य संत-महात्माओं के साथ बैठक सम्पन्

प्रयागराज अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों/पूज्य संत-महात्माओं के द्वारा महाकुम्भ-2025 को निर्विघ्न, सकुशल, सुरक्षित, स्वच्छ, दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किए जाने के सम्बंध में दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव……

फूलपुर एक्सप्रेस 

प्रयागराज अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों/पूज्य संत-महात्माओं के द्वारा महाकुम्भ-2025 को निर्विघ्न, सकुशल, सुरक्षित, स्वच्छ, दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किए जाने के सम्बंध में दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव. अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों/पूज्य संत-महात्माओं के द्वारा महाकुम्भ मेले के आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का दिया गया आश्वासन

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सिक्योरिटी व सेफ्टी की नई तकनीक का प्रयोग करते हुए भीड़ प्रबंधन एवं टैªफिक मैनेजमेंट के साथ डिजिटल कुम्भ की संकल्पना को किया जायेगा साकार-अपर पुलिस महानिदेशक

महाकुम्भ के दृष्टिगत चल रहे निर्माण कार्यों को अक्टूबर माह तक करा लिया जायेगा पूरा-मण्डलायुक्त

सुगम, सुरक्षित, भव्य एवं दिव्य महाकुम्भ के आयोजन के साथ-साथ मेले में आने वाले पूज्य संत-महात्माओं, श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं की जायेगी प्रदान-कुम्भ मेलाधिकारी

प्रयागराज। अपर पुलिस महानिदेशक श्री भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की उपस्थिति में गुरूवार को गांधी सभागार में अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों/पूज्य संत-महात्माओं के साथ महाकुम्भ-2025 को दिव्य, भव्य, सुरक्षित, स्वच्छ रूप में आयोजित किए जाने के सम्बंध में सुझाव प्राप्त किए जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों/पूज्य संत-महात्माओं के द्वारा महाकुम्भ-2025 को निर्विघ्न, सकुशल, सुरक्षित, स्वच्छ, दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किए जाने के सम्बंध में अपने-अपने सुझाव एवं मार्गदर्शन दिए गए। एडीजी श्री भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त श्री तरूण गाबा, आईजी श्री प्रेम कुमार गौतम, कुम्भ मेलाधिकारी श्री विजय किरण आनन्द, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री एन0 कोलांची, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला के द्वारा बैठक में आये हुए अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों/पूज्य संत-महात्माओं का सर्वप्रथम माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बैठक में कुम्भ मेलाधिकारी श्री विजय किरण आनन्द के द्वारा महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों के बारे में पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से बताया गया।

कुम्भ मेलाधिकारी ने महाकुम्भ-2025 को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त आयोजित किए जाने, गंगा की अविरलता, शुद्धता बनाये रखने हेतु कार्ययोजना एवं उसका सतत् अनुशरण एवं निगरानी, सुगम यातायात, मेला क्षेत्र में आने वाले तीर्थयात्रियों, साधु-महात्माओं के सकुशल एवं सुरक्षित स्नान किए जाने हेतु की जा रही व्यवस्थाओं, नैनी, झूंसी, फाफामऊ व शहर में पार्किंग व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, सुरक्षा के दृष्टिगत कैमरों की व्यवस्था, पाण्टुन पुल, स्नान घाटों के क्षेत्र में वृद्धि हेतु रिवर चैनलाइजेशन, मेला क्षेत्र में बनायी जाने वाली अस्थाई सड़कों, यात्रियों के सुगम यातायात के लिए परिवहन निगम की 7 हजार बसों की व्यवस्था के साथ-साथ 550 शटल बसों की व्यवस्था, मेला क्षेत्र में डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन के माध्यम से सूचनाओं को प्रदर्शित किए जाने से सम्बंधित व्यवस्था, ड्रोन कैमरों से भीड़ प्रबंधन व सुरक्षा की सतत् निगरानी, मंदिरों के सौन्दर्यीकरण के कार्य, पर्यटक सुविधाओं के उन्नयन हेतु टेण्ट सिटी, मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 2500 की क्षमता वाले रैन बसेरा, मेला क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में किए जा रहे कार्यों के बारे में अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने पार्किंग स्थलों पर बिजली, पानी, प्रकाश, कैमरे सहित अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में की जा रही तैयारियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले पूज्य संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये, इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है

बैठक में अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों/पूज्य संत-महात्माओं के द्वारा महाकुम्भ-2025 को निर्विघ्न, सकुशल, सुरक्षित, स्वच्छ, दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किए जाने के सम्बंध में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। संवाद कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों/पूज्य संत-महात्माओं के द्वारा महाकुम्भ के दृष्टिगत ज्यादा संख्या में संत-महात्माओं के आगमन को देखते हुए अखाड़ों की जमीन में वृद्धि किए जाने, प्रमुख धार्मिक स्थलों के सुंदरीगण एवं सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ लोगो की जानकारी के लिए साइनेज लगाये जाने, हाथरस की घटना के दृष्टिगत अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था एवं सावधानी बरतने, विगत कुम्भ में दी गयी सुविधाओं में वृद्धि किए जाने, प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ महाकुम्भ के आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थायें किए जाने, साफ-सफाई तथा निर्माणाधीन कार्यों को ससमय पूर्ण किए जाने आदि के सम्बंध मंे महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।कुम्भ मेलाधिकारी ने कहा कि हमारा यह प्रयास होगा कि हम आपकी सभी अपेक्षाओं पर खरा उतरे। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में संस्थाओं को नियमानुसार भूमि आवंटन एवं सुविधाएं समय से उपलब्ध करायी जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने पायेगी। सभी कार्यदायी संस्थायें समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता के साथ सभी कार्य कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आप लोगो के द्वारा जो सुझाव/मार्गदर्शन दिए गए है, उनको सूचीबद्ध करते हुए सभी कार्यों को समय से पूर्ण करा लिया जायेगा।  

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर ने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि सुगम, सुरक्षित, भव्य एवं दिव्य महाकुम्भ के आयोजन के साथ-साथ मेले में आने वाले पूज्य संत-महात्माओं, श्रद्धालुओं को अच्छी से अच्छी सुविधा दे सके। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सिक्योरिटी व सेफ्टी की नई तकनीकी विशेषताओं का प्रयोग करते हुए भीड़ प्रबंधन एवं टैªफिक मैनेजमेंट के साथ डिजिटल कुम्भ की संकल्पना को साकार किया जायेगा।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने कहा कि आप सभी के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के अनुरूप हमारी पूरी टीम कार्य करेगी और हमारा आपसे सतत् संवाद जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ मेला 2025 को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। आप सभी के सहयोग से ही यह सम्भव हो पायेगा। हम यह प्रयास करेंगे कि जो भी संत या श्रद्धालु यहां पर आयें, हमारे अधिकारी/कर्मचारी उनके साथ बहुत ही सभ्य व अच्छा व्यवहार करेंगे, जिससे उन्हें यहां अच्छी अनुभूमि हो सके और वे सभी एक अच्छा संदेश लेकर यहां से वापस जाये। उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे है, वे निश्चित रूप से अक्टूबर माह तक पूर्ण करा लिए जायेंगे। कहा कि अभी दो शिफ्ट में कार्य चल रहा है, यदि आवश्यकता होगी तो तीन शिफ्ट में भी कार्य कराते हुए कार्य को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण कर लिया जायेगा।पुलिस आयुक्त श्री तरूण गाबा ने कहा कि आप सभी के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन एवं सुझावों का अनुपालन करते हुए विश्व के सबसे बड़े आयोजन को सकुशल एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि टैªफिक व्यवस्था, सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए मेले को सुगम रूप में आयोजित किया जायेगा। बैठक के अंत में वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों/पूज्य संत-महात्माओं को आश्वस्त करते हुए कहा गया कि आप सभी के द्वारा जो सुझाव एवं मार्गदर्शन दिए गए है, उसका अनुपालन करते हुए महाकुम्भ-2025 को निर्विघ्न, सकुशल, सुरक्षित, स्वच्छ, दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित कराया जायेगा। इस अवसर पर पूज्य संतो-महात्माओं के अलावा नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, अपर मेलाधिकारी श्री दयानन्द प्रसाद, अपर मेलाधिकारी श्री विवेक चतुर्वेदी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट… ब्यूरो कार्यालय. प्रयागराज 

ये भी पढ़ें...