आकाशीय बिजली का हुआ शिकार……
फूलपुर एक्सप्रेस
प्रयागराज। करछना तहसील क्षेत्र के हिनौता महोरी गाँव के निवासी त्रिशूल नाथ पटेल उम्र 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय छोटकू पटेल की आकाशीय विजली गिरने से मौत हो गई! त्रिशूल नाथ पटेल खेत में काम करने गये हुए थे,
इसी दौरान तेज गरज बरज की बारिश शुरू हो गई और बादलों की गड़गड़ाहट से विजली गिर गई जिससे वह चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गई! परिजनों को सूचना मिलने पर करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये,जहाँ डाक्टरों ने बताया कि मौत हो चुकी है! परिजनों को मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया है!
रिपोर्ट… ब्यूरो कार्यालय, प्रयागराज
Author: Phoolpur Express News
Post Views: 110