सपाईयों ने वृक्षारोपण कर लगाए नारे…..
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, प्रयागराज। नगर पंचायत फूलपुर के बी आर सी प्रांगण में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर पीडीए के नाम दिया संदेश ज्ञात हो कि सामजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी ,पार्टी के आवाहन किया गया कि प्रदेश के बूथ स्तर पर PDA के अंतर्गत नीम, बरगद, पीपल आदि के दर्जनों पेड़ लगा कर वृक्षारोपण किया गया.
इस मौके पर युवजन सभा के जिला अध्यक्ष मुलायम यादव, नसीर उद्दीन राईन, सुहेल अहमद, स यु स विधान अध्यक्ष फूलपुर कुमार मंगल, अनीश अहमद, पिंटू यादव , सौरभ यादव , अखिलेश यादव, सैफ मंसूरी, मोहम्मद कैफ , अनिल यादव , मोहम्मद रईस, साहिद अली, सत्यम गुप्ता, अनिल केसरी, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट… प्रिंस मोदनवाल फूलपुर
Author: Phoolpur Express News
Post Views: 130