मंदिर से मुकुट अन्य सामान चोरी के मामले में दो आरोपी धाराएं, पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश, 10 दिन पूर्व जेल से छूटा चोर पुनः गया जेल

चोरी का पर्दाफाश होने से खुशी लोगों ने की पुलिस की प्रशंसा…

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। 10 दिन पूर्व जेल से ज़मानत पर रिहा हुए कैदी ने फिर आजमाई चोरी में हाथ पुलिस द्वारा धरे जाने पर फिर गया जेल, प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम स्थित बाबा भगवती दास मंदिर में स्थापित प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति से मुकुट चोरी करने के मामले व मोबाइल चोरी, आर्म एक्ट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, मोबाइल दान पेटी से पैसा व मुकुट चोरी के मामले में मुख्य पुजारी ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर दिया था जिसको लेकर फूलपुर कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द चोरी की घटना का पर्दाफाश करने को कहा था, इसके बाद शुरू हुई पुलिस छान बीन व कार्रवाई में दो अलग-अलग आरोपी धरे गए, पुलिस ने उनके पास से चोरी गई मोबाइल से चुराए गए कुछ पैसे, वह मूर्ति से चुराई गई मुकुट बरामद किया, इस चोरी के मामले में मुख्य आरोपी जगदीशपुर गांव निवासी ज्ञान प्रकाश पुत्र शोभनाथ जो की आदतन आपराधिक वह छोरी के कई मामलों में आरोपी है वह जेल भी जा चुका है, जिसकी 10 दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर रिहाई हुई थी, लेकिन जेल से बाहर आते ही फिर से चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और पुनः जेल चला गया,

इसी मामले में मंगलवार को लोनियाडीह ग्राम निवासी राधेश्याम पुत्र शिवकुमार के पास से एक कट्टा जिंदा कारतूस, दान पेटी से लूटे गए कुछ पैसे, दो मोबाइल बरामद किया जिसे एक दिन पूर्व ही जेल भेजा जा चुका है। चोरी का पर्दाफाश होने पर ग्राम व क्षेत्र वासियो ने स्थानी पुलिस की प्रशंसा की 

ये भी पढ़ें...