आजमगढ़ पुलिस द्वारा खोए हुए कुल 139 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 20 लाख रूपया ) किया गया बरामद; वर्ष 2024 में अब तक कुल 400 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 61 लाख रूपया) बरामद कर स्वामियों को किये जा चुके है सुपुर्द
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है।
➡ आजमगढ़ पुलिस द्वारा माह फरवरी, मार्च व अप्रैल 2024 में कुल 261 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 41 लाख रुपये) बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये जा चुके है। जिसके क्रम में-
➡ माह मई 2024 में आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में खोए हुए कुल 139 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 20 लाख रूपया)* को सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया हैं ।
➡ आज दिनांक 02.06.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार आजमगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा बरामद एण्ड्रायड मोबाइल फोन प्रत्येक मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
➡ इस तरह विगत 04 माह में कुल 400 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 61 लाख रूपये)* को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।