यूपी में पान मसाला+तम्बाकू प्रेमियों, दुकानदारों के लिए बुरी ख़बर, पान मसाला के साथ तम्बाकू बिक्री पर रोक!

गुटखा का विकल्प पान मसाला + तम्बाकू कि पुड़िया का साथ हुआ प्रतिबंधित………

फूलपुर एक्सप्रेस 

लखनऊ। पान मसाला प्रेमियों के लिए 1 जून से बुरी खबर आ गई है, साथिया दुकानदारों के लिए भी एक बुरी खबर है, जो छोटे-मोटे वह बड़े दुकानदारों के लिए एक मुनाफे का सौदा हुआ करता था, हालांकि पान मसाला तंबाकू युक्त (गुटखा ) के बिक्री पर पहले से ही रोक है लेकिन तुम डाल डाल हम पात पात के अनुसरण से पान मसाला कारखाने के मालिकों ने एक दिमाग लगाते हुए पान मसाला व तंबाकू दोनों मिश्रण को अलग-अलग पैकिंग में पैक करते हुए इसकी बिक्री यथावत रखी, वही कहा जाए तो पान मसाला (गुटखा ) पर लगे प्रबंध ने उनके लिए एक मुनाफे का रास्ता खोल दिया जो अलग-अलग पूछ में अपने प्रोडक्ट बेचकर अतिरिक्त आय करने लगे, हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुपालन में उप्र सरकार ने एक बार फिर अपनी नज़रें टेढ़ी कर दी है इसके लिए एक जून से यूपी में अब एक ही दुकान से पान मसाला और तंबाकू की एक साथ बिक्री पर रोक लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने अधिसूचना जारी कर एक जून से इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। एक जून से यह प्रतिबंध प्रभावी होने के बाद दुकानदार पान मसाला और तंबाकू के पाउच एक साथ नहीं बेच सकेंगे। जिसको लेकर दुकानदारों में भी काफी भय व्याप्त है, वहीं छोटे दुकानदार निर्णय लेने में असमर्थ है कि वह बेचें तो क्या बेचे…..

आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने अधिसूचना जारी कर एक जून से इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही सभी जिलाधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई के लिए कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अनुपालन में 2011 में बनाए गए नियमों के तहत प्रदेश की सीमा में तंबाकूयुक्त पान मसाला के विनिर्माण, पैकिंग, भंडारण, वितरण व बिक्री पर रोक है, लेकिन इसका पूर्णत: अनुपालन नहीं हो पा रहा है। सुप्रीम कोर्ट भी इसका पूरी तरह अनुपालन कराने का आदेश दे चुका है। एक जून से यह प्रतिबंध प्रभावी होने के बाद दुकानदार पान मसाला और तंबाकू के पाउच एक साथ नहीं बेच सकेंगे।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमें छापेमारी कर कार्रवाई करेंगी। इस समय प्रदेश के सभी शहरों में तकरीबन हर गली-नुक्कड़ व चौराहे पर पान मसाला व उसके साथ तंबाकू के पाउच की बिक्री हो रही है, जिसे लोग पूर्व में प्रतिबंधित गुटखा के विकल्प के रूप में लेते हैं, हालांकि यह भी शंका जताई जा रही है गुटखा, पान मसाला कंपनियां कोई न कोई रास्ता फिर निकाल कर इस प्रतिबंध व्यवसाय को सुचारू रूप से चलती हुई दिख जाएगी।

ये भी पढ़ें...