शांति पूर्वक मतदान में सपा का आरोप आया सामने……
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़ । लालगंज सु व आजमगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक रहा हालांकि इस दौरान समाजवादी पार्टी ने सगड़ी क्षेत्र सहित लगभग एक दर्जन बूथों पर बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है, शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया जो लगातार शांति पूर्वक चला , इस बीच सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव व उनके मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता राजबहादुर यादव ने निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए का मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत दर्ज कराई है , आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी, सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव, बसपा से मसूद सबेहा अंसारी सहित कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, आजमगढ़ लोकसभा सीट वीआईपी और खास सीटों में गिना जाता है, क्योंकि समाजवादी का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में आने वाले 10 विधानसभा सीटों पर जहां समाजवादी पार्टी कब्जा है वहीं इसी जिले में आने वाले लालगंज सुरक्षित से सपा बसपा गठबंधन से 2019 में बसपा ने जीत दर्ज की थी जिसमें संगीता आजाद भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर को हराकर विजय घोषित हुई थी जिन्होंने अब भाजपा का दामन थामन लिया, वही आजमगढ़ सदर सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रक्षा मंत्री रहे धरतीपुत्र कहे जाने वाले स्वर्गीय मुलायम सिंह जी दर्ज कर चुके हैं, तो वहीं मुलायम सिंह के वारिस समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आजमगढ़ संसदीय सीट बंपरवोटो से जीत चुके हैं, लेकिन बीते यूपी चुनाव में भाजपा ने यहां से दिनेश लाल यादव निरहुआ को उतारा था जो धर्मेंद्र यादव को हराकर यहां से भाजपा का परचम लहराया था कुल मिलाकर भाजपा वह समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है,
आजमगढ़ में सुबह से ही वोट डालने के लिए मतदाताओं की बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिली, सरकारी जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9.00 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत लोकसभा लालगंज – 13.95 प्रतिशत व आजमगढ़ – लोकसभा में 14.10 प्रतिशत इसके अलावा सुबह 11.00 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत लालगंज – 28.4 प्रतिशत व आजमगढ़ – 28.63 प्रतिशत रहा, इसी प्रकार दिन के 01.00 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत लालगंज लोकसभा में- 38.13 प्रतिशत व आजमगढ़ लोकसभा में- 38.37 प्रतिशत रहा, शाम 3.00 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत लालगंज में 44.57 प्रतिशत व आजमगढ़ लोकसभा में 45.33 प्रतिशत रहा, वहीं शाम 5.00 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत लालगंज लोकसभा में 52.81 प्रतिशत
आजमगढ़ लोकसभा में 54.23 प्रतिशत रहा, हालाकि 6:00 शाम तक यह आंकड़ा 55% से 60% के बीच रहा,