25 मई के मतदान को सकुशल व व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने हेतु समीक्षा बैठक भी की……..
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़ 23 मई- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने कहा कि सभी पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं/तैयारी निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक दशा में 23 मई को 12ः00 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एईआरओ को अपने-अपने डिस्पैच सेंटर पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शेड, कुर्सी, मेज, ईवीएम डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर, मेडिकल कैंप, ड्यूटी प्राप्ति सेन्टरएवं पर्ची मिलाने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ये निर्देश कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में सभी नोडल अधिकारियों, सभी एईआरओ, पीडब्ल्यूडी, विद्युत एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थलों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलों पर सफाई, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि वाहनों में तेल की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि सभी वाहन जीपीएस युक्त हों, एसडीएम स्वयं चेक करें। उन्होंने कहा कि मॉडल बूथों की तैयारी सुनिश्चित कर लें। दिव्यांग मतदाता के लिए व्हीलचेयर तथा एक वालेंटियर भी तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर किसी भी दशा में कोई मतदाता फोन लेकर न जाने पाए। उन्होंने कहा कि बुलावा टोली द्वारा मतदाताओं से संपर्क कर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग लिया जाए। उन्होंने डीपीआरओ को सभी मतदान केन्द्रों की साफ सफाई, रास्ते की सफाई, झाड़ की कटाई तथा चूना के छिड़काव आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी 24 घंटे उपस्थित रहें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पोलिंग पार्टी के लिए खाना बनाने के लिए रसोईया लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत सभी पोलिंग सेंटर पर छाया, शुद्ध पेयजल एवं मेडिकल टीम आवश्यक दवाएं एवं ओआरएस आदि के साथ उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन आने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए।
इसी के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना द्वारा आज पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल- श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंदेश्वर, डेंटल कॉलेज चंदेश्वर, कृषि महाविद्यालय कोटवां, जीडी ग्लोबल आजमगढ़ एवं एचएमपीएस स्कूल आजमगढ़ में पोलिंग पार्टी रवानगी हेतु किये जा रहे तैयारियों की स्थिति का जायजा लिया एवं सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल विश्वकर्मा, संबंधित उप जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।