समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह….
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। लालगंज सु लोकसभा व फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत माहुल कस्बे में सपा द्वारा संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिँह यादव की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें समाजवादी पार्टी के करीब दो हजार महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे, साथ ही हजारों की संख्या में समाजवादी पार्टी समर्थक जनता भी उमड़ पड़ी।
लालगंज लोकसभा प्रत्याशी दरोगा सरोज ने सर्व प्रथम माहुल जनता इण्टर कालेज पूर्व प्रधानाचार्य स्व० राम समुझ यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। पार्टी के कई वर्तमान व पूर्व विधायक व सांसद उपस्थित रहे। जिसमें लोकसभा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज,बेचई सरोज,संग्राम यादव,हवलदार यादव,राकेश यादव गुड्डू,शैलेंद्र यादव ललई, राम आश्रय विश्वकर्मा, सुरेंद्र बहादुर सिंह यादव,ओमकार यादव,अजीत यादव,शाहिद शादाब,लोहिया वाहिनी के राहुल क्रान्ति, अन्य कई नेता उपस्थित रहे ।
नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को अपना बूथ सबसे मजबूत के नारे के साथ अपना बूथ जिताने के मंत्र दिए तथा वर्तमान भाजपा सरकार पर जमकर बरसे और जनता से अपील भी किये यदि समय रहते खयाल नहीं किये मौजूदा सरकार संविधान बदलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। साथ ही गायक कलाकार रोशनी यादव, उजाला यादव व बलराम यादव ने समाजवादी पार्टी के गीतों समां बाँध दिया और गीतों के ही माध्यम से मौजूदा सरकार की नाकामियों को गिनाया।