ना घर ना गाड़ी 52,920 रुपये नगद सहित तीन करोड़ के मालिक है नरेन्द्र मोदी, तीसरे नामांकन में दाखिल हलफनामा

बनारस से तीसरी बार नामांकन…….

फूलपुर एक्सप्रेस 

वाराणसी। अन्य चुनावों की तरह सामान्य निर्वाचन लोक सभा 2024 के चुनाव में में धन और बल का महत्व, असर देखा जा रहा है, लेकिन कुछ नेताओं की सम्मपत्ति को जानने की चाह बहोत से लोगों में देखी जाती है, कुछ नेताओं की घोषित संम्पति चर्चा का विषय बनी हुई है, जिनमेसे बनारस से तीसरी बार मैदान उतरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( वाराणसी से सांसद ) ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, इस दौरान दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया. पीएम मोदी के पास लगभग 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.

पीएम के पास खुद का कोई घर या गाड़ी नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है, उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है. पीएम के पास कुल 52,920 रुपये कैश है. वहीं स्टेट बैंक के गांधीनगर शाखा में 73,304 तो एसबीआई के ही वाराणसी शाखा में केवल 7000 हजार रुपये हैं. पीएम मोदी के पास 2,85,60,338 करोड़ की स्टेट बैंक में एफडी भी है,

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!