फूलपुर क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण माहौल में अदा हुई ईद की नमाज, गले मिल दी ईद कि मुबारक़बाद

ईद मुबारक़….

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, प्रयागराज। नगर पंचायत फूलपुर व क्षेत्र में ईद की नमाज परंपरागत ढंग से शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई। फूलपुर के सिकंदरा रोड स्थित ईदगाह व कस्बे के जामिया अरबिया तलीमुल मदरसे के मैदान व शाही मस्जिद व बेलाल आदि मस्जिदों में ईद कि नमाज़ अदा किया गया।बच्चों एवं बड़े नये-नये परिधानों में मस्जिद ईदगाह पहुंचकर दो रकअत नमाज ईदुलफितर अदा किया।

फिर मुल्क और कौम की खुशहाली व भाईचारे अमन की दुआएं की गई। रमजान के 30 रोजों की गिफ्त में ईद का तोहफा मिला था। ईद के दिन गरीब अमीर छोटे बड़े सभी नए परिधानों में ईदगाह जाकर दो रकात नमाज अदा करके अल्लाह पाक का शुक्र अदा करते हैं। उसके बाद गांव मोहल्ले में धूम धूम कर सिवई खाते हैं। ईद के दिन हर घर में सिंवई बनती है जो ईद का तोहफा कहलाती है। ग्रामीण क्षेत्र में तो बच्चे झुंड बनाकर सिंवई खाने निकलते हैं।

सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज आकाश सचान, उपनिरीक्षक के साथ पुलिस कर्मीयो के साथ गश्त करते हैं।

ये भी पढ़ें...