पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने फूंका चुनावी विगुल , कहा – मोदी भीष्म हैं, तो मैं उनके सामने शिखंडी हूँ…

मोदी के गढ़ से किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी….

फूलपुर एक्सप्रेस 

वाराणसी। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी शुक्रवार को वाराणसी पहुंची। उन्होंने पूर्वांचल की हॉट सीट कहे जाने वाले वाराणसी लोकसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया।

वाराणसी पहुंचने पर वह शुक्रवार को मीडिया से रूबरू हुईं। हिमांगी सखी नें पीएम मोदी के गंगापुत्र वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आप यदि गंगा पुत्र हैं तो मैं शिखंडी हूँ। आप आएं और नतमस्तक हों इस अर्द्धनारीश्वर के सामने। हमारे शंखनाद को स्वीकार करें। कहा कि मुझे काशी पर भरोसा है कि वह कभी अर्द्धनारीश्वर को निराश नहीं करेगी। उन्होंने आगे कहा कि काशीवासी शिव के गण हैं और शिवगणों की सेवा करने अर्द्धनारीश्वर आई हैं। कहा कि हम काशी से चुनाव लड़कर हमारे समाज के हक के बारे में बात करेंगे। सरकार नें 10 वर्षों में हमारे समाज के बारे में नहीं सोचा। हम इसी लिए शंखनाद करेंगे कि हम संसद में बैठकर हमारे समाज के बारे में बात कर सकें। आज भी किन्नर समाज दयनीय समाज में है। यह समाज आज भी सड़कों पर भीख मांगता पड़ता है। कई जगहों पर हालात यह हैं कि किन्नर समाज वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर है। 

मैं भगवान शिव की भूमि काशी से एक अर्द्धनारीश्वर के रूप में शंखनाद कर रही हूँ।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा नें सोचा है कि इस बार मिलकर किन्नर समाज के उत्थान के लिए काम करेंगे। क्योंकि इस बार हमें अपनी आवाज़ संसद तक पहुंचानी है। हमारी आवाज़ उन तक पहुंचनी चाहिए। मैं इसीलिए नरेंद्र मोदी के विपक्ष में खड़ी हूँ। अपने हक के लिए आज लोकसभा चुनाव में खड़ी हूँ और काशी वासियों से किन्नर समाज के लिए आगे आने की अपील कर रही हूँ। महामंडलेश्वर नें किन्नरों को शिक्षित करने की बात कही। इसके लिए उन्होंने कहा – ‘किन्नर बचाओ, किन्नर पढ़ाओ’उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार नें बीते 10 वर्षों में किन्नर समाज के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की। इसीलिए आज अखिल भारतीय हिंदू महासभा नें किन्नर समाज के लिए अपने द्वार खोल दिए। जिससे कि किन्नर समाज चुनावी मैदान में उतरकर अपने हक की बात करे।

ये भी पढ़ें...