मतदाता जागरूकता अभियान….
Phoolpur express
आजमगढ़ 22 मार्च– जिलाधिकारी आजमगढ़ के दिशा निर्देश में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ द्वारा सघन मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन ठेकमा ब्लाक के शांती जनसेवा शिक्षक एवं प्रशिक्षण संस्थान में किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोक तंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करते हुए शपथ दिलाई गई। साथ ही जिनका नाम मतदाता सूची में नही अंकित है,उन्हें सूची में नाम अंकित करने के लिए जानकारी दी गई।
संस्थान के प्राचार्य एम पी सिंह ने कहाकि मतदान हमारा अधिकार है ,इसे सोच समझ कर करे। प्रवक्ता राजन रावत ने मतदाताओं को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग ,जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। समाज सेवी राम अवतार स्नेही ने मतदाताओं का नाम अंकित करने के लिए जानकारी दी।