प्रयागराज_अचानक ट्रेन के एसी कोच से उठने लगा धुआं, मच गया हड़कंप, निकला चूहा !

प्रयागराज एक्सप्रेस का मामला……

फूलपुर एक्सप्रेस 

प्रयागराज।  प्रयागराज से नई दिल्ली जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस में शुक्रवार की भोर अलीगढ़ स्टेशन के पास अचानक एसी प्रथम श्रेणी कोच में धुआं निकलने लगा। कोच में धुआं भरने पर खलबली मच गई। ट्रेन रोककर जांच शुरू हुई। जांच में पता चला कि एसी पैनल में चूहा घुस गया। जिससे शॉर्ट-सर्किट हुआ। मरे चूहे को बाहर निकाला गया। इस दौरान सतर्कता के लिए पूरे कोच व ट्रेन की चेकिंग हुई। इसके चलते लगभग 12 मिनट विलंब से ट्रेन रवाना हुई।

प्रयागराज एक्सप्रेस गुरुवार की रात 10.10 बजे रवाना हुई। ट्रेन अलीगढ़ स्टेशन पहुंचने वाली थी कि भोर में लगभग 4:22 बजे अचानक धुंआ निकलने लगा। यात्रियों ने शोर मचाया तो कोच में मौजूद टीटीई ने वायरलेस पर सूचना प्रसारित की। ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन से पहले रोका गया। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि पैनल में मरा चूहा मिला। सतर्कता के साथ ट्रेन को तुरंत रोका गया। ट्रेन की जांच हुई और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कराई गई।

रिपोर्ट…. अरुण गुप्ता 

ये भी पढ़ें...