एजी आर शोरूम के सामने वारदात को दिया अंजाम…
Phoolpur express
वाराणसी । सिगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से लूट के 11 मोबाइल समेत करीब 1.6 लाख रुपए और चोरी की मोटर साइकिल बरामद की। एसीपी चेतगंज नीतू सिंह ने बताया कि वरुणा पुल कैंट निवासी विशाल पटेल अपनी पत्नी मोनिका के साथ सिगरा क्षेत्र में आए थे। दोनों एजीआर मारूति शोरूम के सामने नरसिंह अपार्टमेंट गेट के बाहर खड़े थे। इसी दौरान केटीएम बाइक सवार दो युवक आए और मोबाइल छीनकर ले गए। पीड़ित ने दोनों बाइकर्स को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन तब तक फरार हो गए। मामले की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने सर्विलांस टीम को लगाया। इसके बाद पुलिस ने शिवपुरना योगनगर कालोनी निवासी दीपक रावत उर्फ मंगल पुत्र विनोद रावत और गौरव भारती पुत्र धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि मिलकर कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों से चोरी की बाइक, 11 मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।