चुनाव, त्यौहार को लेकर विशेष बैठक……
Phoolpur express
आजमगढ़।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 व आगामी होली के पर्व एवं अन्य त्योहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य के संयुक्त अध्यक्षता में आज कलेक्ट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक अपर जिला अधिकारी प्रशासन अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व समस्त उप जिला अधिकारियों तथा समस्त सीओ के साथ बैठक की गई.
जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 व आगामी त्योहारों को शांत व सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न करना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार होली एवं अन्य त्योहारों में लोकसभा चुनाव के आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अस्पतालों की इमरजेंसी वार्ड की सेवाएं 24 घंटे खुली होनी चाहिए।सभी डॉक्टर अपने निर्धारित समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहे सभी सामुदायिक केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केदो पर पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हो उन्होंने कहा कि ड्यूटी में तैनात डॉक्टर एवं कर्मचारियों की सूची संबंधित उप जिला अधिकारी से शेयर कर लिया जाए किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस को तैयार रखें तथा उसमें सभी आवश्यक उपकरण एवं दवा उपलब्ध होनी चाहिए जिला अधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए अपनी तैयारी पूर्ण कर ले। विद्युत विभाग का कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण कर विद्युत पोल एवं तारों को चेक कर लें कोई भी तार लटका हुआ नहीं रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि तारों को निर्धारित ऊंचाई पर लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि होली खेलने के दिन 12:00 बजे के बाद विद्युत की सप्लाई प्रॉपर तरीके से सुनिश्चित की जाए ताकि वाटर सप्लाई मे समस्या ना उत्पन्न हो. जिलाधिकारी ने खाद सुरक्षा विभाग को टीम गठित कर लगातार मिष्ठान की दुकानों का निरीक्षण एवं सेंपलिंग करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मिष्ठानों की गुणवत्ता के साथ ही कलर भी चेक किया जाए।खोया की प्रॉपर चेकिंग सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का सिंथेटिक खोया मार्केट में ना सप्लाई होने पाए जिला अधिकारी ने आबकारी विभाग को निर्देश दिया कि आबकारी दुकानों को किसी भी दशा में निर्धारित समय के बाद ना खोला जाए जिलाधिकारी ने अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिया कि सड़कों,बाजरो, प्रमुख चौराहा ,प्रमुख कस्बे एवं होलिका दहन स्थलों की प्रॉपर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए ।उन्होंने कहा कि बेसहारा एवं निराश्रित जानवरों को संरक्षित कर लिया जाए। प्लास्टिक का प्रयोग किसी भी दशा में ना हो. उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करें कि जलापूर्ति बाधित न हो विद्युत ना होने पर बैकअप के लिए जनरेटर की व्यवस्था रखें. जिलाधिकारी ने अग्निशमन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को चेक कर लें ।उन्होंने कहा कि 24 घंटे अलर्ट रहें. कहीं से भी सूचना आती है तो अति शीघ्र पहुंचना सुनिश्चित करें ।उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड गाड़ियों को थानों से समन्वय कर उनके निकट खड़ा करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि होली मिलन एवं रोजा इफ्तार पार्टी के बहाने कोई राजनीतिक प्रोग्राम ना आयोजित किया जाए.जिला अधिकारी ने कहा कि जो भी आयोजन किया जाए वह राजनीतिक ना हो उसमें किसी भी प्रकार का झंडा बैनर पोस्टर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी गैर परंपरागत आयोजन बिना प्रशासन की अनुमति के नहीं आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम जनमानस कोआपस में मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने एवं एवं अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा जाए। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य ने कहा कि सभी सीओ तथा थाना अध्यक्ष 24 घंटे सतर्क रहें उन्होंने कहा कि होली को परंपरागत ढंग से ही मनाएं कुछ नया नहीं किया जाएगा यदि कोई नया आयोजन किया जाता है तो उसके लिए अनुमति लेना अनिवार्य है उन्होंने कहा कि सभी लोग आपस में मिलजुल कर त्यौहार को मनाया जाना सुनिश्चित करें किसी के साथ अभद्रता ना हो उन्होंने कहा कि सभी सीओ एवं थाना प्रभारी होलिका दहन स्थलों पर जाकर चेक कर ले की कोई विद्युत पोल या विद्युत तार नीचे न लटक रहा हो। उन्होंने कहा कि डीजे बड़े ना हो तथा उस पर स्पीकर भी अधिक न लगे हों। उन्होंने कहा कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाए तथा किसी भी प्रकार का झगड़ा,दंगा फसाद करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें,उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो 112 नंबर पर तत्काल कॉल करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिला अधिकारी प्रशासन,अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सभी उप जिला अधिकारी सभी थाना अध्यक्ष सभी सीओ तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे