जाम के झाम में फूलपुर नगर पंचायत, घंटों लगता है जाम, जिम्मेदार कौन? शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा निवारण,जनता परेशान

यात्री हो नागरिक सब परेशान….

Phoolpur express 

फूलपुर, प्रयागराज । नगर पंचायत फूलपुर में आए दिन थाना तिराहे से तहसील मुख्यालय फ्लाई ओवर ब्रिज तक वेतरतीब दोपहिया व चार पहिया वाहनों के खड़े करने व स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क के पटरियों पर दुकान लगाने के चलते आए दिन भीषड़ जाम कि स्थिति उत्पन्न हो जाती है। लेकिन स्थानीय प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है।

नगर पंचायत कार्यालय फूलपुर में बैठे अधिकारी भी मौन साधे हुए हैं। फूलपुर से प्रयागराज गोरखपुर का मुख्य मार्ग होने से आए दिन इस रास्ते हजारों कि संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है वहीं तहसील मुख्यालय होने से इस रास्ते उपजिलाधिकारी फूलपुर व अन्य अधिकारीयों का भी आना जाना रहता है फिर भी जाम कि स्थिति बनी रहती है। आखिर नगर पंचायत फूलपुर व आम नागरिकों को इस लगने वाले भीषड़ जाम से कब तक निजात मिलेगी जिसको लेकर लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है आम लोगों ने शासन व प्रशासन से अपनी मांग कि है कि इस गम्भीर विषय पर अपना ध्यान आकृष्ट करें।

रिपोर्ट……प्रिंस मोदनवाल पत्रकार फूलपुर ,प्रयागराज

ये भी पढ़ें...