CHC फूलपुर में दुर्वेवस्थां…
Phoolpur express
फूलपुर, प्रयागराज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर में उस समय हड़कंप मच गया। जब भाजपा की नेत्री सौम्या मिश्रा ने अस्पताल कर्मचारी को आड़े हाथों लेते हुए उक्त स्वस्थ केन्द्र में दुर्व्यवस्था की बात उच्च अधिकारियों एवं उपजिलाधिकारी फूलपुर तपन मिश्रा को जानकारी दिया गया। उपजिलाधिकारी फूलपुर ने पत्रकारों संग भाजपा नेत्री की बात को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षक नीरज पटेल को कर्रा किया। मामला तब बिगड़ा जब एक 10 वर्षीय बच्चे मोहम्मद युसुफ पुत्र मोहम्मद साबिर निवासी सराय अब्दुल मलिक उर्फ खोजापुर का पैर टूटने पर उसकी मां एक्स-रे रूम के सामने घंटों से बैठी गुहार लगा रही थी। परंतु एक्स-रे रूम से ऑपरेटर नदारत था। एक महिला कंप्यूटर ऑपरेटर रेखा देवी ने बताया कि बिजली आएगी तभी एक्स-रे होगा। इस बात को भाजपा नेत्री ने अधीक्षक समेत तमाम उच्च अधिकारियों को बताई तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जनरेटर चलवा कर पीड़ित बच्चे का एक्सरे कराया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ। उपजिलाधिकारी की फटकार पर अनुपस्थित अधीक्षक तथा दंत चिकित्सक व अन्य अनुपस्थित स्टाफ हांफते हुए पहुंचे और भाजपा नेत्री सौम्या मिश्रा से खेद व्यक्त करते हुए आइंदा ध्यान देने की बात कही, तब जाकर मामला शांत हुआ।
रिपोर्ट….प्रिंस मोदनवाल पत्रकार फूलपुर प्रयागराज