आप नेता संजय सिंह के दरवाजे पर ED ने दी दस्तक खंगाला घर,शराब घोटाले में सामिल है संजय सिंह का नाम

Share

नई दिल्‍ली। प्रवर्तन निदेशालय ED के अफसर बुधवार की सुबह-सुबह आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद के आवास पहुंच गए और पूरे घर को सर्च किया, न्‍यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ईडी की छापेमारी दिल्‍ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में हो रही है। ईडी 2020 दिल्‍ली एक्साइज पॉलिसी में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। आम आदमी पार्टी ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि ‘पार्टी इससे डरने वाली नहीं है।’ पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कहा कि ‘यह सिर्फ पीएम (नरेंद्र) मोदी का डर है क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं। इसी साल फरवरी में आबकारी घोटाले के आरोप में सीबीआई ने तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने भी उनपर केस कर रखा है। उसी मामले में जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, अब वही सांसद संजय सिंह के घर छापे पढ़ने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!