पत्नी से विवाद के बाद अवसाद में था युवक, नशे का भी था आदी; शिनाख्त के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के लोनियाडीह ग्राम के पास शुक्रवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक पोखरी में युवक का शव उतराता हुआ देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान बाकर कोल (थाना अहरौला) निवासी बबलू (35) के रूप में हुई है, जो पिछले तीन-चार दिनों से लापता था।
पारिवारिक कलह और नशे की लत
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बबलू पास के ही एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था और अत्यधिक नशे का आदी था। करीब दस दिन पहले शराब पीने को लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसकी पत्नी मायके चली गई थी। इस घटना के बाद से बबलू और अधिक शराब पीने लगा था। वह न तो काम पर जा रहा था और न ही घर लौट रहा था। परिजनों को लगा कि वह कहीं और चला गया होगा, लेकिन शुक्रवार को उसकी मौत की खबर मिली।
दोपहर में ग्रामीणों ने देखा शव
शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे जब कुछ ग्रामीण पोखरी की ओर गए, तो वहां शव को पानी में तैरते देख शोर मचाया। मौके पर जुटी भीड़ ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित किया। फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
पुलिस की कार्रवाई
मृतक के भाई डब्लू ने बताया कि बबलू की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि “शव को पोखरी से निकालकर पंचनामा भर दिया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों (डूबने या अन्य) का पता चल सकेगा। फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर जांच जारी है।”








