आजमगढ़: फूलपुर में विवाहिता से सरेराह छेड़खानी, सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Share

सीसीटीवी के आधार पर संदिग्धों की शिनाख्त, दबिश जारी

फूलपुर, आजमगढ़। जिले के थाना फूलपुर क्षेत्र अंतर्गत कस्बा फूलपुर निवासी महिला उम्र लगभग 30 वर्ष ने सोनकर बस्ती के कुछ व्यक्तियों सहित तीन अज्ञात युवकों पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में फूलपुर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित शादीशुदा मुस्लिम महिला ने बताया कि बीते 14 जनवरी को लगभग शाम 3:30 बजे वह अपनी भतीजी के साथ फूलपुर बाजार गई थी। बाजार से लौटते समय जब वह शंकर जी तिराहे से कुछ पहले पहुंची, तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात युवक आए। आरोप है कि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने उसके साथ छेड़खानी की, जिसके बाद तीनों युवक सोनकर बस्ती की ओर फरार हो गए।

पीड़िता का कहना है कि वह आरोपितों का नाम-पता नहीं जानती, लेकिन सामने आने पर पहचान सकती है। मामले की सूचना मिलते ही फूलपुर कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने शंकर जी तिराहे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके आधार पर कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है।

पुलिस का कहना है कि पहचान में आए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए दबिश दी जा रही है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!