राजभवन में गूंजी आजमगढ़ की खुशी की कामयाबी: ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ के लिए चयन

Share

लखनऊ/आजमगढ़। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में दिल्ली में आयोजित होने वाले 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026’ के लिए चयनित उत्तर प्रदेश के 79 प्रतिभागियों से संवाद किया। इस प्रतिष्ठित सूची में आजमगढ़ के फूलपुर (मेजवा गांव) की खुशी प्रजापति ने अपनी जगह बनाकर जिले का मान बढ़ाया है। खुशी का चयन ‘फिट भारत हिट भारत’ ट्रैक के लिए हुआ है।

राज्यपाल राज्यपाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए भाषा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में दिया गया भाषण आज भी हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि नया भारत केवल एक भाषा से नहीं, बल्कि बहुभाषी दृष्टिकोण से आगे बढ़ेगा। विदेशों के युवा आज हिंदी, पाली और संस्कृत सीखने भारत आ रहे हैं।

आजमगढ़ की खुशी ने पार की कई बाधाएं ‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग’ कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न कठिन प्रतियोगिताओं को पास करते हुए खुशी प्रजापति ने यह मुकाम हासिल किया है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!