- मानवता की सेवा: धीराजी देवी वेलफेयर फाउंडेशन ने लगाया कैंप, दिव्यांगों को जल्द मिलेंगे कृत्रिम अंग।
- फूलपुर: स्वास्थ्य शिविर में 35 मरीजों की मुफ्त जांच, दिव्यांगजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान।
- मिसाल: चकनूरी सुदनीपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, कृत्रिम अंग के लिए विशेषज्ञों ने किया मापन।
आजमगढ़। फूलपुर क्षेत्र के चकनूरी सुदनीपुर गांव में रविवार को धीराजी देवी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जहां 35 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई, वहीं दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नवजीवन कृत्रिम अंग सेंटर, गाजीपुर के विशेषज्ञों द्वारा उनके अंगों का मापन किया गया।
हर रविवार सेवा की नई मिसाल
फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. चंद्रमुखी यादव ने बताया कि संस्था पिछले एक वर्ष से प्रत्येक रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगा रही है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। इसी क्रम में आज दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग वितरण हेतु मापन कार्य पूरा किया गया है, ताकि जल्द ही उन्हें उपकरण उपलब्ध कराए जा सकें।”
जांच और विशेषज्ञों का परामर्श
फाउंडेशन के कार्य संचालक अरविंद सिंह के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में मरीजों की बीपी, शुगर, ईसीजी और वजन सहित कई आवश्यक जांचें मुफ्त की गईं। विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों को उचित खान-पान और आगे के उपचार के लिए परामर्श दिया।
इस अवसर पर डॉ. रामाशीष यादव, अमन सिंह, राहुल सिंह, खुशी, शिवांगी, अमीना, शानू यादव, शुभम यादव, जसवंत, कुशुम सहित कई गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे।








