फूलपुर (आजमगढ़)। जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत फूलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार तड़के दुर्वाषा-फूलपुर मार्ग पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके एक साथी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय टप्पेबाजी और ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

ऐसे हुई मुठभेड़

थानाध्यक्ष फूलपुर, सच्चिदानन्द को मुखबिर से सूचना मिली कि टप्पेबाजी की घटनाओं में शामिल तीन बदमाश बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक से दुर्वाषा की ओर से आ रहे हैं। पुलिस टीम ने मुडियार रोड के पास घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई नियंत्रित फायरिंग में शातिर अपराधी राजेश हरिजन (निवासी रम्मोपुर, दीदारगंज) के बाएं पैर में गोली लगी। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहे दूसरे आरोपी प्रमोद हरिजन (निवासी खानजहाँपुर) को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तीसरा आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा।

भोली-भाली महिलाओं को बनाते थे शिकार

पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह ने बीते 20 दिसंबर को खुरासों मोड़ के पास सुनरा देवी नामक महिला को गुमराह कर उनके सोने का मंगलसूत्र और कान की बालियां ठग ली थीं। बदमाशों ने महिला को असली गहनों के बदले कागज का बंडल थमा दिया था। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लूटे गए मंगलसूत्र का लॉकेट, कान के टॉप्स, ₹1770 नकद और एक अवैध तमंचा बरामद किया है।

अपराधियों का काला चिट्ठा

पकड़े गए अभियुक्तों में राजेश हरिजन एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिस पर लूट, एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम सहित कुल 09 मुकदमे दर्ज हैं। दूसरे अभियुक्त प्रमोद पर भी दो गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश राजेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।