“आजमगढ़: कड़ाके की ठंड के बीच रैन बसेरों की सुध लेने निकले डीएम व एसएसपी”

Share

पोखरी और मंदिर के पास जलभराव की समस्या पर स्थानीय लोगों ने की शिकायत

आजमगढ़, 29 दिसम्बर। कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने सोमवार को आदर्श नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। 10 बेड की क्षमता वाले इस रैन बसेरे में सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार भी मौजूद रहे।

सुविधाएं संतोषजनक, पर यात्री नदारद

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि रैन बसेरे में 05 महिलाओं और 05 पुरुषों के रुकने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। अंदर बेडशीट और कंबलों की गुणवत्ता संतोषजनक मिली। कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरे के बाहर अलाव भी जलता हुआ पाया गया।

हालांकि, पूछताछ में यह बात सामने आई कि अभी तक यहाँ कोई भी व्यक्ति रात्रि विश्राम के लिए नहीं पहुँचा है। इसका मुख्य कारण रैन बसेरे की रोडवेज डिपो से अधिक दूरी बताई गई, जिसके चलते यात्री यहाँ तक नहीं पहुँच पा रहे हैं।

पोखरी की सफाई और जलभराव पर डीएम का ध्यान

रैन बसेरे के बाद जिलाधिकारी ने पास ही स्थित हनुमानगढ़ी पोखरी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी को घेर लिया और पोखरे की बदहाली व साफ-सफाई की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने शिकायत की कि मंदिर के पास स्थित सरकारी जमीन से गंदा पानी बहकर आता है, जिससे काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस समस्या के स्थायी समाधान और पोखरी की सफाई करवाने का अनुरोध किया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!