- सरकारी आदेश ताक पर: जब पूरा जिला बंद था, तब इन स्कूलों में लग रही थी क्लास।
- ठिठुरता बचपन, बेपरवाह प्रबंधन: भीषण गलन के बीच बसों में कांपते नजर आए स्कूली बच्चे।
- मनमानी का चरम: मुख्यमंत्री के निर्देशों की अवहेलना कर स्कूल खोलने का दुस्साहस।
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा बढ़ती शीतलहर को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद आजमगढ़ के कुछ निजी शिक्षण संस्थान इन आदेशों को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को जनपद में मदरसतुस्सालेहात और हेरा पब्लिक स्कूल खुले पाए गए, जहाँ कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच मासूम बच्चे स्कूल जाने को मजबूर दिखे।
प्रशासनिक आदेश का उल्लंघन
बता दें कि जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने स्पष्ट आदेश जारी किया था कि 29 और 30 दिसंबर को कक्षा 6 से 12 तक के सभी बोर्डों के स्कूल बंद रहेंगे। लेकिन मदरसतुस्सालेहात और हेरा पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने शासन के इन आदेशों को पूरी तरह दरकिनार कर दिया। सुबह जब तापमान न्यूनतम स्तर पर था, तब इन स्कूलों की बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आईं।

बसों में ठिठुरते दिखे बच्चे, अभिभावकों में नाराजगी
सड़कों पर गुजरी स्कूल बसों में बच्चे ठंड से बुरी तरह ठिठुरते और कांपते हुए नजर आए। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। लोगों का कहना है कि जब सरकार ने बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर छुट्टी की घोषणा की है, तो ये स्कूल अपनी मनमानी क्यों कर रहे हैं? क्या इन स्कूलों के लिए बच्चों की जान से ज्यादा फीस और मैनेजमेंट जरूरी है?
#Azamgarh: मनमानी पर उतारू निजी स्कूल!
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी आजमगढ़ में खुले रहे मदरसतुस्सालेहात और हेरा पब्लिक स्कूल। कड़ाके की ठंड और गलन के बीच स्कूल बसों में ठिठुरते दिखे मासूम बच्चे।#Azamgarh #SchoolClosed #RuleBreakers @dmazamgarh @myogiadityanath pic.twitter.com/p1zXLvfZVe
— Phoolpur Express (@Phoolpurexpress) December 29, 2025
क्या होगी कार्रवाई?
प्रशासनिक आदेशों की इस तरह खुली अवहेलना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह के आदेश में स्पष्ट उल्लेख था कि आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों को ताक पर रखने वाले इस स्कूल के खिलाफ जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग क्या सख्त कार्रवाई करता है।








