सुशासन के मार्ग पर चलने का संकल्प कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कायस्थ महासभा की महिला जिलाध्यक्ष रश्मि प्रधान ने उपस्थित जनसमूह से अटल जी के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने राजनीति में शुचिता और सुशासन की जो मिसाल पेश की, वह हम सभी के लिए प्रेरणापुंज है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
कविताओं से बांधा समां महानगर अध्यक्ष बबिता रेक्रीवाल ने अटल जी की कालजयी कविता “हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा” का सस्वर पाठ किया। उनकी ओजस्वी प्रस्तुति ने वहां मौजूद सभी सदस्यों को भाव-विभोर कर दिया और पूरे हॉल में करतल ध्वनि गूंज उठी।
प्रमुख जनों की उपस्थिति इस गौरवमयी अवसर पर मुख्य रूप से वेद प्रकाश सक्सेना ‘कातिब’, अश्विनी कमठान, अधीर सक्सेना, शिव कुमार बरतरिया, डॉ. विकास वर्मा, किशोर कटरू, डॉ. सुबोध अस्थाना, आशीष सक्सेना, अनूप सक्सेना, शांतनु सक्सेना और विकास सक्सेना ‘नीटू’ मौजूद रहे।
साथ ही कार्यक्रम में प्रशांत सक्सेना, शैलेन्द्र सक्सेना ‘शैलू’, सुंदरम सक्सेना ‘गोलू’, अमन सक्सेना, मनोज सक्सेना ‘गोपाल धूप’, सुनील सक्सेना ‘मिलन’, रविन्द्र सक्सेना ‘रवि’, ईशान सक्सेना ‘इशू’, डब्बल भटनागर, सचिन कंचन, रवि सक्सेना, आदित्य सक्सेना ‘हनी’, माया सक्सेना, किरन सक्सेना, शालिनी जौहरी, पूर्णिमा अनिल, नीता सक्सेना एवं प्रीति कमठान सहित भारी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।








