आजमगढ़, न्यूज़ । आजमगढ़ जनपद की साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक साइबर फ्रॉड का शिकार हुई महिला पुलिसकर्मी के ठगे गए ₹20,000 सफलतापूर्वक वापस करा दिए हैं। बैंक खाते में पूरी रकम वापस आने पर पीड़िता ने पुलिस टीम का आभार जताया है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना तहबरपुर में तैनात महिला कांस्टेबल रूपा सरोज के साथ बीते 03 दिसंबर को अज्ञात साइबर ठगों ने ₹20,000 की धोखाधड़ी की थी। ठगी का अहसास होते ही महिला सिपाही ने बिना देरी किए साइबर क्राइम पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण के दौरान पता चला कि ठगी गई राशि ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ के एक संदिग्ध खाते में ट्रांसफर की गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बैंक प्रबंधन से संपर्क किया और संबंधित धनराशि को उसी समय ‘होल्ड’ (फ्रीज) करवा दिया। विधिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद होल्ड की गई पूरी राशि आवेदिका के खाते में रिफंड करा दी गई है।








