– जनता की शिकायतों का मौके पर निस्तारण और पात्रों को योजनाओं से जोड़ना ही सुशासन का लक्ष्य: रविन्द्र कुमार – कलेक्ट्रेट सभागार में ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
आजमगढ़। जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ (19 से 25 दिसम्बर) के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में समाज सेवा और सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों, लेखपालों, सचिवों, प्रधानों और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अधिकारी गांवों में जाकर करें शिकायतों का निस्तारण
जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि अधिकारी केवल कार्यालयों तक सीमित न रहें, बल्कि गांवों में जाकर कैंप लगाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता ऐसी होनी चाहिए कि जनता संतुष्ट हो। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन गांवों से आईजीआरएस (IGRS) पर सबसे अधिक शिकायतें या असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुए हैं, वहां जिला स्तरीय अधिकारी विशेष कैंप लगाकर लंबित मामलों का निपटारा करें।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया:
-
राजस्व विभाग: एसडीएम सगड़ी श्याम प्रताप सिंह, एसडीएम फूलपुर अशोक कुमार सहित कई लेखपाल।
-
स्वास्थ्य विभाग: एएनएम पुष्पा देवी, संध्या कन्नौजिया, मनीषा मौर्या एवं कई आशा बहुएं।
-
शिक्षा विभाग: प्रधानाध्यापक जोखन राम, प्रेमनाथ पाण्डेय, अविनाश शाही व अन्य।
-
पंचायती राज: ग्राम प्रधान मो. असलम खान, तेजबहादुर, अखिलेश मौर्या सहित कई सचिव व पंचायत सहायक।
जिलाधिकारी ने सम्मानित होने वालों को बधाई देते हुए कहा कि आगामी 24 जनवरी को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के अवसर पर भी अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे वंचित पात्र
डीएम ने कहा कि सुशासन तभी सफल होगा जब अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ पाए। जो लोग किन्हीं कारणों से योजनाओं से वंचित रह गए हैं, अधिकारी उनका फॉर्म भरवाकर उन्हें लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सम्मानित कर्मी अपने साथ 10 और लोगों को बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम का संचालन डीसी मनरेगा राम उदरेज यादव ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनआर वर्मा, डीपीआरओ सहित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।








