मण्डलायुक्त की सख्ती: निकायों की बदहाली पर जताई नाराजगी, ईओ को फील्ड में उतरने के निर्देश”

Share

शौचालयों में गंदगी और खराब प्याऊ मिलने पर कमिश्नर विवेक ने प्रभारी अधिकारियों को दिए निरीक्षण के निर्देश – बोले- जनता से सद्व्यवहार करें ईओ, रैन बसेरों और अलाव व्यवस्था में न हो कोई कोताही

आजमगढ़। मण्डलायुक्त विवेक ने मंगलवार को स्थानीय निकायों के कार्यों की समीक्षा के दौरान मण्डल के तीनों जनपदों (आजमगढ़, मऊ और बलिया) के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने निकायों में व्याप्त अव्यवस्थाओं, विशेषकर सार्वजनिक शौचालयों की गंदगी और खराब प्याऊ पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। मण्डलायुक्त ने स्पष्ट कहा कि खराब कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण में खुली पोल: न पानी, न सफाई

बैठक में अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन ने पिछले दिनों किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौचालयों में सफाई व्यवस्था दयनीय मिली; वहाँ न पानी था, न बाल्टी और न ही मग। अधिकांश प्याऊ की टोटियां खराब थीं और टैंकों में मिट्टी व काई की परतें जमी हुई थीं। इस पर मण्डलायुक्त ने सभी प्रभारी अधिकारियों को स्वयं मैदान में उतरकर निकायों का निरीक्षण करने और व्यवस्थाएं सुधारने का अल्टीमेटम दिया।

ईओ को सख्त हिदायत: कार्यालय में बैठें और जनता की सुनें

मण्डलायुक्त ने अधिशासी अधिकारियों (EO) द्वारा क्षेत्रों का भ्रमण न करने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिया कि:

  • सभी ईओ समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर आमजन की समस्याएं सुनें।

  • जनता के साथ संवेदनशीलता और सद्व्यवहार का परिचय दें।

  • मलिन बस्तियों में मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराएं।

ठंड से राहत: ‘कोई पात्र व्यक्ति कंबल से वंचित न रहे’

बढ़ती ठंड को देखते हुए मण्डलायुक्त ने रैन बसेरों, अलाव व्यवस्था और कंबल वितरण की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति कंबल पाने से छूटना नहीं चाहिए। साथ ही, आबादी के बीच स्थित तालाबों को चिह्नित कर उनकी क्रमवार सफाई कराने के भी निर्देश दिए।

औचक निरीक्षण का डर: अनियमितता मिली तो खैर नहीं

कमिश्नर ने चेतावनी दी कि वह स्वयं और उनकी टीम नगरीय निकायों का औचक निरीक्षण जारी रखेगी। यदि निरीक्षण के दौरान गंदगी या किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई गई, तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र, सीडीओ आजमगढ़ परीक्षित खटाना, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर, अपर आयुक्त शमशाद हुसैन सहित तीनों जनपदों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!