-
एसडीएम अशोक कुमार, बैंक प्रबंधकों ने किया निर्णायक मंडल का नेतृत्व
-
रेड, ग्रीन, ब्लू और यलो हाउस ने बिखेरी कला की छटा
-
बच्चों का उत्साह देखकर अभिभूत हुए अभिभावक
फूलपुर, आजमगढ़ । स्थानीय कस्बा स्थित न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली व धनतेरस के शुभ अवसर पर भव्य रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई मनमोहक और आकर्षण का केंद्र बनी रंगोलियों ने सभी का मन मोह लिया।
निर्णायक मंडल ने परखा हुनर
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फूलपुर तहसील के उप जिला अधिकारी (एसडीएम) अशोक कुमार जी उपस्थित रहे। उनके साथ भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक सिद्धार्थ सिंह, एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक मोहम्मद आसिफ, और नगर पंचायत अध्यक्ष फूलपुर रामाशीष बरनवाल ने निर्णायक मंडली में रहकर रंगोली की बारीकियों को बहुत अच्छे तरीके से परख कर निर्णय लिया।
रेड, ग्रीन, ब्लू और यलो हाउस ने बिखेरी कला की छटा
प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला। चार हाउस – रेड हाउस, ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस, और यलो हाउस – बनाए गए थे। इन चारों हाउस से दो-दो रंगोलियाँ बनाई गईं, जो सामाजिक संदेशों और पारंपरिक कला का अद्भुत संगम थीं।
रेड हाउस ने बाजी मारी, किया गया पुरस्कृत
निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार, प्रथम, द्वितीय, तृतीय, और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले हाउस को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बौद्धिक विकास के लिए जरूरी हैं ऐसी प्रतियोगिताएं: एसडीएम
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी अशोक कुमार ने रंगोली की कला को बहुत ही सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि “बच्चों में उत्साह देखकर अभिभावक भी उत्साहित हैं, जो इस विद्यालय की सबसे बड़ी उपलब्धि है। बच्चों ने जो विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी रंगोली बनाई है, वह प्रशंसनीय है। मैं बच्चों को और उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ और अपेक्षा करता हूँ कि भविष्य में भी छात्र-छात्राएं ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना प्रतिभाग जरूर करें, इससे उनका बौद्धिक विकास संभव है।”
नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल ने कहा कि “रंगोली के माध्यम से देश और समाज में व्याप्त कुरीतियों को भी जिस कलात्मक ढंग से दर्शाया गया है, वह देखकर दिल बहुत ही प्रफुल्लित हो रहा है।”
बच्चों में निखरती है प्रतिभा: प्रबंधक
अंत में, विद्यालय के प्रबंधक चंद्रिका प्रताप यादव ने कहा कि “रंगोली के माध्यम से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है। हर पर्व एक दूसरे को भाईचारा का संदेश देता है। हमारा आगे भी प्रयास रहेगा कि विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके बच्चों में बौद्धिक विकास लाते रहें।”
कार्यक्रम का संचालन वाइस प्रिंसिपल दिलीप मिश्रा ने किया। अंत में, विद्यालय की प्रिंसिपल संजुक्ता सिंह शामल ने सभी अभिभावकों और आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं और छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।
