शताब्दी वर्ष समारोह, पथ संचलन: फूलपुर में आरएसएस स्वयंसेवकों ने जगाई राष्ट्रप्रेम की अलख

Share

बस स्टॉप, चूना चौक सहित विभिन्न मार्गों पर हुई पुष्प वर्षा

रिपोर्ट – मनोज मोदनवाल / फूलपुर, आजमगढ़ 

फूलपुर/आजमगढ़। राष्ट्र प्रथम की सद्भावना के भाव लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष महोत्सव के पावन अवसर पर गुरुवार को फूलपुर में विशाल पथ संचलन शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः रामलीला मैदान पर समाप्त हुई।

उत्सव का शुभारंभ भगवा ध्वज प्रणाम के बाद हुआ। मुख्य अतिथि जिला कार्यवाह राम नगीना जी और सह कार्यवाह बृजेश जी ने परम पूज्य डॉ. हेडगेवार और गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पर्चन और दीप प्रज्ज्वलित किया।

नन्हा स्वयं सेवक रहा आकर्षण का केन्द्र

‘सशक्त भारत के लिए हुआ संघ का गठन’ मुख्य वक्ता सह कार्यवाह बृजेश ने अपने बौद्धिक में कहा कि 1925 को विजय दशमी के दिन परम पूज्य डॉ. हेडगेवार जी ने सशक्त भारत की स्थापना हेतु संघ का गठन किया था। आज यह वट वृक्ष पूरे देश में स्वाभिमान के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें आजादी तो 1947 में मिल गई, परंतु देश गुलामी की मानसिकता से ही चलता रहा। 2014 से पूर्व सभी प्रधानमंत्री हिंदू ही रहे, पर मानसिकता मुगलों वाली रही। आज भी प्रधानमंत्री हिंदू हैं और स्वाभिमान की भांति जीना सीखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वही देश, वही संविधान है पर देश में राष्ट्र प्रेम की अलख जगाई गई है। उन्होंने स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि संघ के पंच परिवर्तन – नागरिक कर्तव्य, स्वबोध, स्वदेशी, स्वावलंबन, पर्यावरण – का पालन करना हर स्वयंसेवक का कर्तव्य है।

कार्यक्रम का संचालन संगम जी ने किया।

नगर में हुआ भव्य स्वागत बौद्धिक के बाद वाद्य यंत्रों के साथ पथ संचलन शोभायात्रा रामलीला मैदान से प्रारंभ हुई। यह बस स्टॉप, सिनेमा रोड, शंकर जी तिराहा, शनिचर बाजार, चूना चौक, पुरानी सब्जी मंडी, मां भवानी तिराहा, पुरानी मिर्ची मंडी, पशु अस्पताल तिराहा से मेन रोड होते हुए गुजरी और पुनः रामलीला मैदान पर आकर संपन्न हुई।

इस दौरान जगह-जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। राजेश मोदनवाल के नेतृत्व में बस स्टॉप, मुंडेश्वर नाथ रोड, चूना चौक के साथ अनेक स्थानों पर स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की गई।

इस अवसर पर जिला प्रचारक राजकुमार, हरिश्चंद एडवोकेट, अरविंद जी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष रत्नेश बिंद, नागेंद्र यादव, शैलेंद्र कुमार, विजय सोनकर राजू, सच्चिदानंद, कुंदन गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे। सुरक्षा की दृष्टि से एसआई दिनेश चंद्र त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!