दिल्ली में एक बार फिर ऑनलाइन कैब में महिला यात्री की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. दिल्ली के मॉरिस नगर इलाके में एक रैपिडो कैब ड्राइवर को एक छात्रा के सामने अश्लील हरकतें करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी चालक शंकर को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उसकी कैब को भी जब्त कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस उपायुक्त (उत्तरी जिला) राजा बांठिया ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई. 22 वर्षीय पीड़ित छात्रा अपने कॉलेज जाने के लिए एक रैपिडो कैब में जा रही थी. रास्ते में चालक ने पहले उसे आगे की सीट पर बैठने के लिए कहा, लेकिन जब उसने मना कर दिया और पीछे बैठ गई, तो ड्राइवर अश्लील हरकतें करने लगा.
छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह इन हरकतों से डर गई थी. जब उसने शोर मचाया और कैब रोकने के लिए कहा, तो ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी नहीं रोकी. कुछ दूर जाकर उसने कैब रोकी, तो छात्रा वहां से उतरकर भाग गई और पास के क्रांति चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों को सारी घटना बताई. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी चालक भाग चुका था. बाद में रैपिडो से जानकारी लेकर पुलिस ने आरोपी को मलका गंज से गिरफ्तार कर लिया.
कैब कंपनी और पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है. फोरेंसिक टीम ने भी कैब की जांच कर सबूत जुटाए हैं. वहीं, रैपिडो कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह इस घटना की निंदा करती है और पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रही है. कंपनी ने यह भी कहा कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को थाने ले जाने में पुलिस का सहयोग किया. रैपिडो ने यह भी कहा है कि उन्होंने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई उपाय शुरू किए हैं, जैसे रात 10 बजे के बाद महिला यात्रियों को सुरक्षा कॉल और यात्रा से पहले वाहन व चालक का विवरण सत्यापित करने का आग्रह.
पीड़ित छात्रा, जो बेंगलुरु की रहने वाली है, दो महीने पहले ही दिल्ली में एक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिला लेने आई थी. इस घटना ने एक बार फिर महानगरों में ऑनलाइन कैब सेवा के सुरक्षा पहलुओं पर बहस छेड़ दी है.
