पोस्टमैन से लूटकांड: पुलिस ने गठित की 3 टीमें, बदमाशों की तलाश जारी

Share

पोस्टमैन के साथ हुई लूट की घटना के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पोस्टमैन को निशाना बनाया और उससे उसका बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में महत्वपूर्ण डाक के साथ-साथ कुछ 8000 नकदी भी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो अलग-अलग दिशाओं में उनकी तलाश कर रही हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ मुखबिरों से भी जानकारी जुटा रही है।

पोस्टमैन ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पर था तभी पीछे से आए बाइक सवारों ने उसे रोका और जबरन उसका बैग छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ हाथापाई भी की।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और बदमाशों पर लगाम लगाने की मांग की है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!