पति बना हैवान: गर्लफ्रेंड के चक्कर में पत्नी का गला काटा, लूट की झूठी कहानी गढ़ी

Share

राजस्थान। अजमेर जिले के किशनगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रोहित सैनी नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी संजू सैनी की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक झूठी कहानी बनाई।

रोहित ने पुलिस को बताया कि वह और उसकी पत्नी सड़क पर जा रहे थे, तभी कुछ बदमाशों ने उन्हें रोका। उसने दावा किया कि बदमाशों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी और सारा सामान लूट लिया। यह सुनकर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की, लेकिन रोहित की कहानी में कई झोल थे। पुलिस को जल्द ही उस पर शक हो गया।

सच का खुलासा

पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद, रोहित सैनी ने आखिरकार अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसकी एक गर्लफ्रेंड थी और इसी वजह से उसका और उसकी पत्नी संजू का अक्सर झगड़ा होता था। संजू उसके प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रही थी, इसलिए उसने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया।

रोहित ने यह भी बताया कि उसने इस साजिश को अंजाम देने के लिए अपने दो दोस्तों की मदद ली थी। इन तीनों ने मिलकर संजू की हत्या की। हत्या के बाद, रोहित ने खुद को बचाने के लिए लूट और हत्या की झूठी कहानी बनाई, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में इस केस का पर्दाफाश कर दिया और रोहित सहित उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!