आजमगढ़ में मरीज के परिजनों के साथ मारपीट, अस्पताल में हंगामा

Share

आजमगढ़, उतरप्रदेश:  आजमगढ़ के लाइफलाइन अस्पताल में मंगलवार को एक मरीज के परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट के बाद परिजनों ने अस्पताल में काफी हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया।

पीड़ित राहुल यादव (निवासी उछेड़ा, बलिया) ने बताया कि उनके बाबा अस्पताल में भर्ती हैं। जब वह मरीज को देखकर बाहर चाय पीने जा रहे थे, तो गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उनके साथ बदसलूकी की। विरोध करने पर सुरक्षाकर्मी ने उन पर हाथ छोड़ दिया और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्हें डॉक्टर के चैंबर में ले जाया गया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मारपीट करने वाला गार्ड वहां से भाग निकला। पुलिस राहुल यादव को कोतवाली ले गई और उनसे शिकायत ले ली। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह पहली बार नहीं है जब लाइफलाइन अस्पताल में मारपीट का मामला सामने आया है। इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!