आजमगढ़: आगामी त्योहारों के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों और क्षेत्राधिकारियों (CO/SHO) को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
रक्षाबंधन और चेहल्लुम की सुरक्षा व्यवस्था:
- रक्षाबंधन: सभी थानाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि रक्षाबंधन के दिन कहीं भी एक्सीडेंट या चोरी की घटना न हो।
- चेहल्लुम: चेहल्लुम के जुलूसों को देखते हुए, सभी सीओ/एसएचओ को जुलूस के रास्तों का निरीक्षण करने और हर जुलूस के साथ पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।
- ताजिए की ऊंचाई: यह निर्देश दिया गया है कि ताजिये की ऊंचाई 12 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- संवेदनशील स्थान: सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष रूप से पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।
स्वतंत्रता दिवस और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान:
पुलिस अधीक्षक ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान और स्वतंत्रता दिवस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों। सभी सीओ/एसएचओ को अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित रूप से दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होने समस्त एसएचओ को निर्देश दिया कि बारावफात के दिन जुलुस मार्गों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर लें। उन्होने कहा कि सभी डीजे संचालकों को पहले से ही पाबंद कर लें एवं त्योहारों के दिन निर्धारित डेसीबल में ही गाने बजने चाहिए। उन्होने कहा कि त्योहारों में डीजे पर अश्लील गाने कदापि न बजे, त्योहारों के अनुसार धार्मिक गाने ही डीजे पर बजने चाहिए। उन्होने कहा कि डीजे पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गाने न बजे। उन्होने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान एवं अन्य त्याहारों पर निकलने वाले जुलुस में निर्धारित डेसीबल में ही डीजे पर गाने बजें एवं किसी भी वाहने पर 04 स्पीकर से ज्यादा नही होने चाहिए। उन्होने कहा कि शान्ति समिति के सभी सदस्य आपसी भाईचारे के साथ त्योहारों को मनायें। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए समस्त त्योहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया जायेगा।
